ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनग्राम विकास अधिकारी नहीं होने से ग्रामीण परेशान

ग्राम विकास अधिकारी नहीं होने से ग्रामीण परेशान

आरकेडिया ग्राम सभा में ग्राम विकास अधिकारी के तबादले के बाद से ही पद रिक्त पड़ा है। जिसके चलते क्षेत्र के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां अधिकारी कलम सिंह राणा ने छह जुलाई को...

ग्राम विकास अधिकारी नहीं होने से ग्रामीण परेशान
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनThu, 20 Jul 2017 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

आरकेडिया ग्राम सभा में ग्राम विकास अधिकारी के तबादले के बाद से ही पद रिक्त पड़ा है। जिसके चलते क्षेत्र के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां अधिकारी कलम सिंह राणा ने छह जुलाई को स्थानांतरित होकर डोईवाला ग्राम सभा में पदभार संभाला है। तभी से यह पद रिक्त है। उप प्रधान गीता बिष्ट ने इस बाबत गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर ग्राम विकास अधिकारी के पद को भरने की मांग की है। आरकेडिया ग्राम सभा की उप प्रधान ने कहा कि बीती छह जुलाई से ही कई महत्वपूर्ण कार्य लटके हैं। ग्रामीणों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, राशन कार्ड आदि बनवाने को भटकना पड़ रहा है। बिष्ट ने मुख्य विकास अधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा कि ग्राम सभा में अधिकारी का पद भरा जाए। नहीं तो ग्रामीण मजबूरन आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें