ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनउड़ान-2018 के विजेताओं को किया गया सम्मानित

उड़ान-2018 के विजेताओं को किया गया सम्मानित

डॉल्फिन पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड नेचुरल साइंसेज के वार्षिकोत्सव उड़ान-2018 का रंगारंग समापन हुआ। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। समापन पर छात्र-छात्राओं...

उड़ान-2018 के विजेताओं को किया गया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनTue, 27 Feb 2018 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

डॉल्फिन पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड नेचुरल साइंसेज के वार्षिकोत्सव उड़ान-2018 का रंगारंग समापन हुआ। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। समापन पर छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

उड़ान-2018 में फिजियोथैरेपी विभाग ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। हॉल्टीकल्चर विभाग रनर अप रहा। स्पोर्ट्स में फारेस्ट्री विभाग ने बाजी मारी। रितिक शर्मा और रितविका मुखोपाध्याय बेस्ट ब्वॉय और बेस्ट गर्ल ऑफ द इयर के खिताब से नवाजा गया।

डॉल्फिन एजुकेशनल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रमेश गर्ग, डॉ. शैलजा पंत, इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अरविन्द गुप्ता, आरती गुप्ता, मुकेश गुप्ता, ड्रग मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष प्रमोद कलानी, रेखा कलानी, निदेशक डॉ. अरूण कुमार, विपुल गर्ग, एनके जोशी के अलावा प्रदीप यादव, प्रवीन चौहान, राजकुमार रौतेला, राजपाल पंवार, यशपाल नेगी, समेत अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें