ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूननंदा की चौकी में गलियों में बारिश से जलभराव

नंदा की चौकी में गलियों में बारिश से जलभराव

दून के कई इलाकों में शनिवार को बारिश हुई। जबकि कई जगह धूप खिली रही। दून के नंदा की चौकी दिन में बारिश के बाद गलियों और घरों में बरसाती पानी घुसा।...

नंदा की चौकी में गलियों में बारिश से जलभराव
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSun, 11 Jul 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

देहरादून। कार्यालय संवाददाता

दून के कई इलाकों में शनिवार को बारिश हुई। जबकि कई जगह धूप खिली रही। दून के नंदा की चौकी दिन में बारिश के बाद गलियों और घरों में बरसाती पानी घुसा। लोगों ने घंटों मेहनत के बाद खुद ही किसी तरह पानी की निकासी कर पानी को घरों से बाहर निकाला। दून शहर के ज्यादातर हिस्सों में पूरा दिन बारिश नहीं हुई।

नंदा की चौकी में स्थानीय युवक आकाश जोशी अक्कू ने बताया कि इलाके में कुछ ही देर झमाझम बारिश हुई। लोगों को गर्मी उमस से राहत तो मिली, लेकिन इसी के साथ मुसीबत भी बढ़ गई। कई घरों में बरसाती पानी जा घुसा। लोगों ने कंट्रोल रूम व पुलिस को मदद के लिए फोन किया। कच्चे पक्के रास्तों में गलियां कीचड़ से भर गई। लोग किसी तरह इन गलियों में आ जा पा रहे थे। घरों में बारिश का पानी व मलबा घुसने से लोगों का सामान भी खराब हुआ। हालांकि इसी समय दून शहर में मौसम साफ था और बारिश जैसा कुछ भी एहसास नहीं हो रहा था। देर शाम तक दून के आसमान में भी काले बादलों का डेरा बढ़ने लगा था। दून में शनिवार को अधिकतम तापमान 33.2 रहा। जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 26.2 था जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार दून में रविवार को गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। अधिक तापमान 33 व न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है। पिछले दो तीन दिनों के मुकाबले एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

मसूरी में रिमझिम बारिश के साथ कोहरा

मसूरी। मसूरी में कभी धूप तो कभी बारिश के चलते मौसम रंग बदलता रहा। सुहावने मौसम का पर्यटकों जमकर आनंद उठाया। सुबह के समय हल्की धूप खिली रही। दोपहर 12 बजे करीब शहर में रिमझिम बारिश हुई और कोहरा छा गया। हालांकि शाम चार बजे करीब आसमान साफ हो गया। पर्यटक प्रकृति के शानदार नजारों को मोबाइल कैमरे में कैद करते दिखे। शाम के समय मालरोड पर भीड़ दिखी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें