पेयजल संकट से निपटने को हों पुख्ता इंतजाम: मुख्य सचिव
गर्मियों से पहले पेयजल संकट की शिकायतों पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चिंता जताई। सचिव पेयजल शैलेश बगोली को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। उन्होंने जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों...

गर्मियां शुरू होने से पहले ही पेयजल संकट पर जताई चिंता सचिव पेयजल को तत्काल समस्याओं के निस्तारण के निर्देश
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
गर्मियां शुरू होने से पहले ही पेयजल संकट की शिकायतों के सामने आने पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चिंता जताई। सचिव पेयजल शैलेश बगोली को तत्काल इन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में विभिन्न जिलों से गर्मियां शुरू होने से पहले ही पेयजल की समस्या उत्पन्न होना शुरू हो गई है। इन सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। जल निगम, जल संस्थान के अधिकारियों को पेयजल समस्या के निस्तारण को समय पर निर्देश जारी किए जाएं। ताकि पेयजल एजेंसियों के स्तर से पेयजल सप्लाई सुचारु बनाने को ठोस समाधान निकाले जा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।