ऋषिकेश में हो कमर्शियल वाहनों की फिटनेस
देहरादून। वरिष्ठ संवाददाता उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ ने ऋषिकेश में बने ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन पर कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस शुरू करने की मांग

उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ ने ऋषिकेश में बने ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन पर कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस शुरू करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार ने परिवहन सचिव को पत्र लिखकर कहा कि ऋषिकेश के कमर्शियल वाहन स्वामियों को फिटनेस करवाने के लिए वाहन डोईवाला भेजने पड़ रहे हैं, जिस कारण उनको भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। ऋषिकेश आरटीओ कार्यालय में फिटनेस नहीं हो रही है। उन्होंने ऋषिकेश में बने ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन को चालू करने की मांग की है। उन्होंने पर्यटन मंत्री के बयान की भी निंदा की। कहा कि पर्यटन मंत्री ने बाहरी राज्यों की ट्रेवल एजेंसियों से उत्तराखंड में दफ्तर खोलने की अपील की है, जो उचित नहीं है।
उत्तराखंड के ट्रेवल कारोबारी रोजगार के लिए परेशान हैं और सरकार के मंत्री बाहर के लोगों को यहां आने का न्योता दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




