Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUttarakhand STF Arrests Cyber Fraud Accused in 43 Lakh Rupee Scam from Surat Gujarat

शेयर ट्रेडिंग का झांसा दे 43 लाख की ठगी में शामिल आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम थाना देहरादून पुलिस ने सूरत, गुजरात से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रुड़की निवासी पीड़ित से इंस्टाग्राम पर शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश का झांसा देकर 43...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 27 Aug 2024 12:04 PM
share Share

उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम थाना देहरादून पुलिस ने सूरत गुजरात से साइबर धोखाधड़ी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी रुड़की, हरिद्वार निवासी पीड़ित के साथ 43 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में की गई है। आरोपी से जुड़ा गैंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म, विशेष रूप से इंस्टाग्राम पर स्टॉक ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश की पोस्ट डालकर लोगों को ठगते हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि रुड़की निवासी पीड़ित की शिकायत बीते जून महीने में केस दर्ज दिया गया। पीड़ित को इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन दिखाई दिया। उसमें शेयर ट्रेडिंग में कमाई का झांसा दिया गया। पोस्ट में दिए गए लिंक के जरिए पीड़ित एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गए। इसके बाद आरोपी गैंग ने पीड़ित को अच्छा मुनाफ कमाने का लालच दिया। एक वेबसाइट देते हुए उस पर लॉगइन बनाने को कहा। उसमें पेन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी अपलोड कराई गई। इसके बाद शेयर मार्केट और आईपीओ में निवेश का झांसा देकर पीड़ित से कुल 43.11 लाख रुपये ठगे गए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने जांच की। इस दौरान ठगी में शामिल समीर दिलावर पटेल (20 वर्ष) निवासी सूरत, गुजरात को सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, बैंक खाते का एसएमएस अलर्ट नंबर और चेक बुक बरामद हुई। आरोपी मिले बैंक खातों में ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें