आईएसबीटी की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए दिए सुझाव
उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने आईएसबीटी के आसपास व्यवस्थाओं में सुधार के लिए प्रशासन को सुझाव दिए हैं। यूनियन ने डीएम को सुझाव पत्र भेजा है और अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग की है। यात्रियों को...

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने आईएसबीटी और उसके आसपास व्यवस्थाओं में सुधार के लिए प्रशासन को सुझाव दिए हैं। यूनियन ने सुझाव पत्र डीएम को भेजा है। उच्च स्तरीय बैठक बुलाकार सभी समस्याओं के समाधान की मांग की है। यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि आईएसबीटी के आसपास अव्यवस्थाएं बढ़ती जा रही है, इनमें सुधार की सख्त जरूरत है। उन्होंने 200 मीटर दायरे में यात्रियों को उतारने पर रोक लगाने की मांग की है। यात्रियों को उतारने के लिए महाराणा प्रताप पार्क के पीछे जगह चिह्नित करने की मांग की है। सिटी बस, विक्रम, जीप अन्य बसों को यात्री उतारने और पार्किंग की सुविधा देने का भी सुझाव दिया है। इसके साथ ही अवैध दुकान और ठेलियों को भी हटाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।