Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Roadways Employees Demand New Bus Depots and Regularization

चारधाम में खुले रोडवेज के बस डिपो

उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चारधाम और सीमांत जिलों में नए बस डिपो खोलने की मांग की है। परिषद ने संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण और यात्रियों को उच्च स्तर की सुविधाएं देने का भी अनुरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 19 March 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
चारधाम में खुले रोडवेज के बस डिपो

उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चारधाम और सीमांत जिलों में रोडवेज के बस डिपो खोलने की मांग उठाई है। परिषद ने संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण के साथ ही यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं देने की मांग की है। इसके लिए प्रबंध निदेशक को मांग पत्र भेजा है। जल्द ही निदेशक मंडल की बैठक बुलाकर सभी प्रस्ताव प्रस्तुत करने की मांग की है। प्रदेश उप महामंत्री विपिन बिजल्वाण ने कहा कि परिवहन सेवाओं में सुधार, कर्मचारियों के नियमितीकरण, वेतन-भत्तों में वृद्धि, निगम की आय में वृद्धि और यात्रियों को उच्च स्तरीय सेवा देने की जरूरत है। कहा कि यह समस्याएं सालों से लंबित हैं, जिनका समाधान होना जरूरी है। उन्होंने 550 नई बसों की खरीद करने की मांग की है। इसमें 250 बसें पर्वतीय रूटों के लिए खरीदने का सुझाव दिया है। दस साल से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, डीए, एसीपी योजना का लाभ देने समेत अन्य मांगों के निराकरण के साथ ही रोडवेज बस अड्ढों के आसपास से डग्गमारी रोकने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें