उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की प्रयोगिक कार्यशाला शुरू
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने गढ़वाल क्षेत्र के शिक्षार्थियों के लिए बीएससी वानिकी विषय की प्रायोगिक कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला देहरादून के आदर्श अध्ययन केंद्र में शुरू हुई और 30 मार्च...

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय गढ़वाल क्षेत्र के शिक्षार्थियों की बीएससी वानिकी विषय की प्रायोगिक कार्यशाला एवं परामर्श सत्र देहरादून स्थित आदर्श अध्ययन केंद्र परिसर में शुरू हो गया है। आदर्श अध्ययन केंद्र उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय देहरादून परिसर के प्रभारी डॉ. सुभाष रमोला ने सभी प्रतिभागियों से संवाद किया। विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान डॉ. बीना तिवारी फुलारा ने बताया कि मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा पद्धति में वानिकी जैसे विषयों की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षार्थियों के प्रायोगिक ज्ञानवर्धन के लिए यह कार्यशाला शुरू की गई, जो 30 मार्च तक चलेगी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डा. कृष्ण कुमार टम्टा, अजय कुमार सिंह, अरविंद कोटियाल, बृजमोहन खाती, सीबी पोखरीयाल, राहुल देव, चेत बहादुर थापा, अभिषेक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।