Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUttarakhand Movement Activists to Stage Protests in Districts for 10 Reservation in Government Jobs

आंदोलनकारी आज से क्रमिक अनशन करेंगे

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच ने सरकारी सेवाओं में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के लिए जिलों में धरना देने का निर्णय लिया है। देहरादून में क्रमिक अनशन किया जाएगा। भविष्य की रणनीति बनाने के लिए...

आंदोलनकारी आज से क्रमिक अनशन करेंगे
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 10 Aug 2024 01:30 PM
हमें फॉलो करें

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच सरकारी सेवाओं में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण, चिन्हीकरण को लेकर अब जिलों में भी धरना देगा। शनिवार को दून में शहीद स्मारक पर धरने के दौरान आंदोलनकारियों ने भविष्य की रणनीति बनाई। आयोजित बैठक में उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली आदि जिलों से पहुंचे आंदोलनकारियों के साथ भविष्य की रणनीति बनाई गई। तय हुआ कि रविवार से देहरादून में धरने के बदले क्रमिक अनशन किया जाएगा। प्रतिदिन दो से चार आंदोलनकारी अनशन पर करेंगे। साथ ही एक संयुक्त समन्वयक समिति का गठन किया जाएगा। इसके माध्यम से जिला स्तर पर भी आंदोलन किया जाएगा। जिलों में प्रवर समिति में शामिल विधायकों का घेराव किया जाएगा। मौके पर केशव चंद्र उनियाल, नरेंद्र राणा, वीपी रावत, मोहन सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह पंवार, रामचंद्र नौटियाल, बाल गोविंद डोभाल, खुशपाल सिंह परमार, दिनेश भारद्वाज, भानु रावत, गणेश डंगवाल, अंबुज शर्मा, वीरेंद्र रावत, संजय थापा, राधा तिवारी, आशीष उनियाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें