Uttarakhand Launches Virtual Class Network for 840 Schools to Enhance Education Quality उत्तराखंड में 840 विद्यालयों में वर्चुअल क्लास नेटवर्क का शुभारंभ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर बड़ा कदम, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Launches Virtual Class Network for 840 Schools to Enhance Education Quality

उत्तराखंड में 840 विद्यालयों में वर्चुअल क्लास नेटवर्क का शुभारंभ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर बड़ा कदम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 840 राजकीय विद्यालयों को वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जोड़ने की योजना का शुभारंभ किया। यह पहल बच्चों को डिजिटल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 11 Oct 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में 840 विद्यालयों में वर्चुअल क्लास नेटवर्क का शुभारंभ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर बड़ा कदम

देहरादून। उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ते हुए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राज्य के 840 राजकीय विद्यालयों को वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना का विधिवत शुभारंभ किया है। देहरादून स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा की आईसीटी लैब में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री ने इस अभिनव पहल को प्रदेश के नौनिहालों को डिजिटल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सशक्त कदम बताया। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने इस योजना को 'शिक्षा में नवाचार' की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि यह पहल सुनिश्चित करेगी कि दूरस्थ और सीमांत क्षेत्रों के विद्यार्थी भी आधुनिक शिक्षण सुविधाओं से वंचित न रहें।

इस नेटवर्क के माध्यम से, यह 840 विद्यालय अब 'हाइब्रिड मोड' की शिक्षण व्यवस्था से जुड़ गए हैं, जहां वर्चुअल और स्मार्ट क्लास दोनों का संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यभर के संबंधित विद्यालयों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों - सांसदों, विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्षों और मेयरों ने भी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया। शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने बताया कि इस व्यापक भागीदारी का उद्देश्य योजना के महत्व को जमीनी स्तर तक पहुंचाना है। 840 विद्यालयों को वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जोड़ा गया है, जिनमें सर्वाधिक 120 विद्यालय टिहरी जनपद से हैं, जबकि पौड़ी में 103, पिथौरागढ़ में 80 और अल्मोड़ा में 71 विद्यालय शामिल हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।