चुनावी रोस्टर जारी होते ही घोषित होंगे उक्रांद प्रत्याशी
उत्तराखंड क्रांति दल ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है। चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी ने महानगर और जिलों में बैठकें आयोजित की है। नगरपालिकाओं के गठन की प्रक्रिया भी तेजी से चल...
उत्तराखंड क्रांति दल निकाय चुनाव के लिए रोस्टर जारी होते ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगा। गुरुवार को दून में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में चुनावों को लेकर मंथन किया गया। निकाय प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि चुनाव को देखते हुए सभी जिलों में बैठकें की जा रही है। उन्होंने महानगर अध्यक्ष देहरादून को निर्देश दिए कि आगामी 12 अगस्त 2024 को निकाय चुनाव के लिए एक अति आवश्यक बैठक बुलाई जाए। जिसमें महानगर के सभी वार्डों के पदाधिकारी प्रतिभा करें। निकाय प्रकोष्ठ महानगर देहरादून प्रभारी बृजमोहन सजवाण ने कहा कि सभी वार्ड का गठन कर दिया गया है। निकाय चुनाव रोस्टर जारी होने के पश्चात प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। जिला अध्यक्ष परवादून केंद्रपाल ने कहा की डोईवाला नगरपालिका में 20 वार्डों में से 12 वार्डों का गठन किया जा चुका है। पछुवादून जिला अध्यक्ष गणेश कला ने कहा कि पछुआदून में विकासनगर नगरपालिका का गठन किया जा चुका है, सहसपुर और सेलाकुई नगरपालिका में गठन की प्रक्रिया जारी है l
मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी, केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरण रावत कश्यप, शांति प्रसाद भट्ट, प्रताप कुंवर, राजेंद्र सिंह बिष्ट, सीपी जोशी, अशोक नेगी, राजेश्वरी रावत, रामेश्वरी चौहान पूजा गुलाटी, भोला दत्त चमोली, अरविंद बिष्ट आदि मौजू थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।