समिति के अनूठे प्रयोगों को उत्तराखंड में भी करेंगे लागू
फोटो - सहकारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया कर्नाटक में पदुबिद्री सहकारी

उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री इन दिनों कर्नाटक राज्य के भ्रमण पर है। जहां उन्होंने शनिवार को उडुपी जिले में स्थित पदुबिद्री सहकारी कृषि समिति का भ्रमण किया। समिति की ओर से किए जा रहे नए प्रयोगों से प्रभावित हुए मंत्री ने उनके मॉडल को उत्तराखंड में भी अपनाए जाने की बात की। 1958 में स्थापित इस सहकारी समिति से छह गांवों 12,207 से अधिक लोग जुड़े हैं। जिन्हें समिति की ओर से फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.5 प्रतिशत तक ब्याज और बचत खातों पर चार प्रतिशत तक ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा आवास, वाहन, शिक्षा, समूह ऋण की भी व्यवस्था है।
यहां एनईएफटी, आरटीजीएस बैंकिंग सेवा, उर्वरक व बीज वितरण, कृषि उपकरण विक्रय केंद्र, स्वर्ण शुद्धता परीक्षण और सभा भवन किराये पर दिए जाने जैसे प्रयोग किए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि समिति की ओर से किए जा रहे नए प्रयोगों को उत्तराखंड में भी लागू करने के प्रयास किए जाएंगे। मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कर्नाटक के श्रृंगेरी स्थित राजीव गांधी परिसर, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मंत्री ने परिसर की शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया और छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से संवाद कर शिक्षण प्रणाली की जानकारी प्राप्त की। बता दें कि श्रृंगेरी, जो आदि शंकराचार्य की ओर से स्थापित चार पीठों में से एक है, सदियों से भारतीय ज्ञान परंपरा, वेद-वेदांग और सांस्कृतिक साधना का अद्वितीय केंद्र रहा है। यहीं स्थित राजीव गांधी परिसर, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पारंपरिक गुरुकुल पद्धति और आधुनिक शैक्षणिक तकनीकों के समन्वय से संस्कृत शिक्षा का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करता है। इस अवसर पर मंत्री के साथ संस्कृत सचिव दीपक कुमार, कुलपति दिनेश चंद्र शास्त्री, निदेशक आनंद भारद्वाज, सचिव वाजश्रवा आर्य, हरीश गुरुरानी, किशोरी लाल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




