Uttarakhand CM Dhami Reviews Char Dham Yatra Preparations and Development Plans चार धाम शीतकालीन प्रवास स्थलों का बनेगा मास्टर प्लान, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand CM Dhami Reviews Char Dham Yatra Preparations and Development Plans

चार धाम शीतकालीन प्रवास स्थलों का बनेगा मास्टर प्लान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को शीतकालीन प्रवास स्थलों का विकास और स्थलीय निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यात्रा से पहले सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 10 March 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
चार धाम शीतकालीन प्रवास स्थलों का बनेगा मास्टर प्लान

चार धाम यात्रा व्यवस्था की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की समीक्षा यात्रा शुरू होने से पहले अफसरों को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

चार धाम शीतकालीन प्रवास स्थलों का नया मास्टर प्लान बना कर उन क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा करते हुए अफसरों को धामों के साथ ही धामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों का भी विकास सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। यात्रा शुरू होने से पहले अफसरों को मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य के शीतकाल यात्रा स्थलों का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। शीतकालीन प्रवास स्थलों के आसपास के क्षेत्रों को भी विकसित किया जाए। बदरीनाथ, केदारनाथ की ही तरह गंगोत्री और यमुनोत्री के मास्टर प्लान पर भी काम किया जाए। 2026 में होने वाली नंदा राजजात और 2027 के कुंभ के लिए भी अभी से तैयारी करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए।

सीएम धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। यात्रा को देखते हुए सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए। यातायात प्रबंधन और यात्रा मार्गों पर पार्किंग की उचित व्यवस्था हो। श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। श्रद्धालुओं के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग टेस्ट की समुचित व्यवस्था की जाए। पशुपालन विभाग समय पर घोड़े खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करे। यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के लिए पर्याप्त संख्या में गर्म पानी और चारे की व्यवस्था उपलब्ध रहे। संकरे मार्गों का चौड़ीकरण और जिन स्थानों पर सड़क निर्माण से सबंधित कार्य चल रहे हैं, उन्हें पूरा किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं को अनावश्यक रूप से रूकना न पड़े। यातायात प्रबंधन की दृष्टि से श्रद्धालुओं को रोकना भी पड़े, तो उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, दर्जाधारी मंत्री विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ड्रोन से होगी निगरानी

सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर मोबाइल कनेक्टिविटी, संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक संसाधनों और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की जाए। चारधाम यात्रा को वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था हो। चार धाम यात्रा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा को मौसम के रियल टाइम अपडेट सिस्टम को मजबूत बनाया जाए।

ग्रीन चार धाम यात्रा पर फोकस

सीएम धामी ने कहा कि इस बार ग्रीन नेशनल गेम की तरह ग्रीन चार धाम यात्रा का आयोजन होगा। अफसरों को सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने को चारधाम यात्रा में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। यात्रा मार्गों पर शौचालयों की पूर्ण व्यवस्था के साथ पिंक टॉयलेट की भी व्यवस्था की जाएगी। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। मार्च महीने में विभागीय सचिव और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करें।

हेलीकॉप्टर के टिकटों की ब्लैकमेलिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

चार धाम यात्रा में हेलीकॉप्टर के टिकटों की ब्लैकमेलिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर के टिकटों की ब्लैकमेलिंग न हो। ब्लैकमेलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

आईएएस, आईपीएस गोद लेंगे पहली नौकरी वाले क्षेत्र

सीएम धामी ने सभी आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों से कहा कि वे अपनी पहली नौकरी वाले क्षेत्र को गोद लेकर उसके विकास की दिशा में काम करें। राज्य के जिस तहसील, पुलिस थाने, ब्लॉक या अन्य क्षेत्रों से नौकरी की शुरूआत की है, उन्हें गोद लेकर उनके विकास में योगदान दें। अपनी नौकरी के शुरूआत के इन क्षेत्रों में रात्रि प्रवास कर जन समस्याओं का समाधान करें। सरकारी स्कूलों, अस्पतालों और अन्य संस्थानों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करें।

उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा पर देश और दुनिया की नजर रहती है। यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने को हर स्तर पर काम किए जाएं। यह यात्रा राज्य की लाइफलाइन है और आर्थिकी का बड़ा माध्यम है। पिछले साल की यात्रा में आई चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आगे की योजना पर कार्य किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि श्रद्धालुओं को अनावश्यक रूप से परेशानी न हो।

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।