Uttarakhand Chief Secretary Urges Banks and Entrepreneurs to Combat Migration with Employment Initiatives पलायन रोकने को रोजगारपरक योजनाओं पर फोकस करें बैंक: राधा रतूड़ी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Chief Secretary Urges Banks and Entrepreneurs to Combat Migration with Employment Initiatives

पलायन रोकने को रोजगारपरक योजनाओं पर फोकस करें बैंक: राधा रतूड़ी

पलायन रोकने को रोजगारपरक योजनाओं पर फोकस करें बैंक: राधा रतूड़ी नाबार्ड के स्टेट क्रेडिट

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 13 Feb 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
पलायन रोकने को रोजगारपरक योजनाओं पर फोकस करें बैंक: राधा रतूड़ी

देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि बैंकर्स और उद्यमी राज्य के सीमांत क्षेत्रों में पलायन को रोकने के लिए रोजगारपरक योजनाएं तैयार करें और स्थानीय लोगों के सशक्तिकरण में सहयोग करें। गुरूवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक-नाबार्ड के स्टेट क्रेडिट सेमिनार में मुख्य सचिव ने कहा कि खासकर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य में अपार संभावनाएं हैं। सौर ऊर्जा पर फोकस करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के आर्थिक विकास के लिए बैंक उनकी हर संभव सहायता करें। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने भी पलायन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लोग कृषि को छोड़ रहे हैं। जमीन बंजर हो रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय बार्डर वाला राज्य होने की वजह ये यह स्थिति गंभीर है। उन्होंने नाबार्ड के अधिकारियों को जिला स्तर पर तैयार किए जाने वाले प्लॉन का विशेषज्ञों के स्तर पर थर्ड पार्टी ऑडिट कराने को भी कहा। साथ ही एमएसएमई के साथ ही कृषि सेक्टर के लिए लोन सीमा बढ़ाने पर जोर दिया।

इस मौके पर मुख्य सचिव ने नाबार्ड के वर्ष 2025-26 के स्टेट फोकस पेपर-एएफपी को जारी किया। नाबार्ड के सीजीएम पंकज यादव ने कहा कि नाबार्ड राज्य के विकास में सदैव सहयोगी की भूमिका में रहा है। राज्य के विकास से संबंधित विषयों पर नाबार्ड सदैव सकारात्मक रूप से सहयोग करेगा।

सेमिनार के दूसरे सत्र में बैंकर्स, विभिन्न स्टार्टअप, विश्वद्यालय प्रतिनिधियों, कृषि-बागवानी उत्पादों से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ राज्य में कृषि विकास पर चर्चा की गई।

इस मौके पर कृषि एवं कृषक कल्याण सचिव एसएन पांडे, नाबार्ड के जीएम डॉ. सुमन कुमार, सहायक प्रबंधक उदीप कुमार बर्मा, एसएलबीसी के संयोजक दीपेज राज, जीएम-आरबीआई दीप्ति सिंह, एडी-माध्यमिक शिक्षा डा. मुकुल कुमार सती, भरसार विवि से डॉ. एसपी सती, रजत वर्धन, प्रमोद कुमार, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें