विकास कार्यो को लेकर बीजेपी ने की प्रेसवार्ता
हरिद्वार में उत्तराखंड बीजेपी के प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि धामी सरकार के शासन में राज्य का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, सड़क और रेल कनेक्टिविटी में चल रही केंद्रीय योजनाओं...

हरिद्वार। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में उत्तराखंड का तेजी से विकास हो रहा है। धामी सरकार के राज में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क और रेल कनेक्टिविटी जैसी हजारों करोड़ रूपये की तमाम केंद्रीय योजनाएं चल रहीं हैं और सभी विकास कार्य धरातल पर भी दिखाई दे रही हैं। आरोप लगाया कि विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करता है लेकिन विपक्ष के जायज सवालों का जवाब दिया जाता है न कि फालतू के सवालों का। उन्होंने दावा किया कि तीसरी बार भी उत्तराखंड में भाजपा की ही सरकार बनेगी। बुधवार को हरिद्वार के शंकर आश्रम स्थित निजी होटल में प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




