दून में आपदा के बीच दिल्ली दौरा छोड़ लौटे गणेश जोशी
उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी आपदा के बीच दिल्ली से वापस लौट आए हैं। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री की बैठक में भाग लेने का कार्यक्रम छोड़ दिया और तुरंत प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। देहरादून...

दून में आपदा के बीच कृषि मंत्री गणेश जोशी दिल्ली दौरान छोड़ वापस लौट आए हैं। उन्हें मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हिस्सा लेना था। दिल्ली से लौटने के बाद जोशी सीधे प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर निकल गए। कृषि मंत्री गणेश जोशी पिछले दो दिन से दिल्ली में थे। वह कृषि से जुड़े राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेने गए हुए थे। मंगलवार को उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हिस्सा लेना था, लेकिन सोमवार देर रात देहरादून में अतिवृष्टि से नुकासान की सूचना के बाद वह मंगलवार तड़के दून लौट आए।
इससे पहले उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से मुलाकात की। उन्होंने उत्तराखंड में आपदा की स्थिति से अवगत कराया। दून लौटने के बाद वह सहस्रधारा क्षेत्र के सेरा गांव पहुंचे और प्रभावितों से मुलाकात की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




