ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनयूपीसीए की वर्किंग कमेटी की हुई बैठक।

यूपीसीए की वर्किंग कमेटी की हुई बैठक।

मसूरी में हुई उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वर्किंग कमेटी की बैठकमाथुर को एडवाइजर बनाया, लॉर्ड्स क्लब के साथ एमओयू करेंगे साइनमसूरी। हमारे संवाददाताउत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की...

यूपीसीए की वर्किंग कमेटी की हुई बैठक।
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSat, 29 Jul 2017 09:03 PM
ऐप पर पढ़ें

मसूरी में हुई उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वर्किंग कमेटी की बैठकमाथुर को एडवाइजर बनाया, लॉर्ड्स क्लब के साथ एमओयू करेंगे साइनमसूरी। हमारे संवाददाताउत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की वर्किंग कमेटी की बैठक में मैनेजरों और कोचों की नियुक्ति की गई। अमृत माथुर को यूपीसीए का एडवाइजर बनाया गया है। वे इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्लब के साथ एमओयू साइन करेंगे। जिससे यहां के खिलाड़ियों को खेलने की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। शनिवार को पत्रकार वार्ता में यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह ने बताया कि गोपाल शर्मा को रणजी ट्राफी की टीम का डायरेक्टर और एएन जैरी को बोलिंग कोच बनाया गया। उन्होंने बताया कि एक रणजी ट्राफी का मैच देहरादून में आयोजित कराया जाएगा। कहा कि देहरादून के स्टेडियम में यदि बैठने की क्षमता बढ़ाई जाए, तो यहां आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच कराए जा सकते हैं। वहीं उतराखंड क्रिक्रेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से मान्यता न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर प्रदेश की एसोसिएशनों के आंतरिक मसलों के कारण अड़चने आ रही हैं। सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों को बेहतर फिजिकल प्रशिक्षण देने के लिए आगामी 16 से 30 अगस्त तक होलैंड के ट्रेनर बहरूज प्रशिक्षण देंगे। बैठक में यूपीसीए डायरेक्टर प्रेमधर पाठक, एमएम मिश्रा, कोषाध्यक्ष रियासत अली, उतराखंड किक्रेट एसोशिएसन के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, सतीश ढौंढियाल सहित यूपीसीए के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।मान्यता पर मानकों के आधार पर होगा विचारयूपीसीए के डायरेक्टर राजीव शुक्ला ने बताया कि उतराखंड से क्रिकेट खिलाड़ियों के पलायन को रोकने और उतराखंड क्रिक्रेट एसोसिएशन को मान्यता दिलाने के लिए बीसीसीआई के मानकों के आधार पर विचार किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें