ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनलाइब्रेरी कर्मचारी से फेसबुक पर दोस्ती कर किया ब्लैकमेल

लाइब्रेरी कर्मचारी से फेसबुक पर दोस्ती कर किया ब्लैकमेल

सोशल साइटों के जरिए हनी ट्रैप कर उसके बाद ब्लैकमेलिंग कर रकम मांगने वाले गिरोह का लाइब्रेरी कर्मचारी शिकार हो...

लाइब्रेरी कर्मचारी से फेसबुक पर दोस्ती कर किया ब्लैकमेल
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनWed, 02 Jun 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

साइटों के जरिए हनी ट्रैप कर उसके बाद ब्लैकमेलिंग कर रकम मांगने वाले गिरोह का लाइब्रेरी कर्मचारी शिकार हो गया। जालसाजों ने उससे 15 हजार रुपये ठग लिए। इसके बाद और रकम मांगी तो पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

डालनवाला थानाध्यक्ष मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए लाइब्रेरी कर्मचारी मनोज पंजानी (59) निवासी लक्ष्मीण रोड, डालनवाला ने तहरीर दी। कहा कि कुछ दिन पहले दीपिका चौहान नाम से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। एकाउंट चला रही युवती ने उनसे बातचीत शुरू की। दोनों ने एक दूसरे का फोन नंबर ले लिया। मनोज ने डालनवाला थाने में दी तहरीर में कहा कि एक दिन वह नहा रहे थे। इस दौरान युवती ने उन्हें व्हाट्एप पर वीडियो कॉल की। आरोप है कि इस दौरान उसने पीड़ित के कुछ फोटो खिंचे। इसमें कुछ फोटो एक युवती के जोड़ दिए। इसके बाद पीड़ित का भेजते हुए रुपये मांगे। पीड़ित ने कहा कि उन्होंने युवती को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उसने मैसेंजर पर एक मोबाइल नंबर भेजा। उसे लक्ष्मी नायक का बताया और 15 हजार रुपये जमा कराने को कहा। पीड़ित ने गूगल पे के जरिए उस खाते में 15 हजार रुपये डाल दिए। इसके बाद मंगलवार को पीड़ित को फिर नए नंबर से कॉल आई। उसने खुद को दिल्ली पुलिस से होना बताया। उसने फिर फोटो डिलीट कराने के एवज में रुपये मांगे। इस पर पीड़ित ने डालनवाला थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दीपिका और लख्मी नायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें