आने वाले समय में रोजगार और नवाचार के अवसर खोलेगा एआई–डॉ जितेंद्र सिंह
केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने ग्राफिक एरा विवि में 20 करोड़ रुपये की लागत से बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उद्घाटन किया। यह एआई लैब छात्रों को...

केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह ने ग्राफिक एरा विवि में बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक सेंटर विश्वविद्यालय ने 20 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया है। इसके निर्माण में एप्पल और इंफोसिस जैसी वैश्विक कंपनियों का तकनीकी सहयोग लिया गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार यह देश की दूसरी सबसे आधुनिक एआई लैब है, जिससे उत्तराखंड सहित पूरे देश के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल धनशाला ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए बताया कि एआई आधारित शोध और प्रशिक्षण से छात्रों को वैश्विक स्तर की तकनीकी शिक्षा मिलेगी।
उद्घाटन के बाद डॉ. जितेन्द्र सिंह ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को प्रौद्योगिकी को अपनी पढ़ाई और शोध में टूल की तरह उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से तकनीकी प्रगति कर रहा है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले वर्षों में रोजगार और नवाचार के नए अवसर खोलेगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, बड़ी संख्या में छात्र, शोधार्थी और शिक्षाविद उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




