Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनTwo-Day Training Program on Anandam Curriculum for Government Teachers at DIET

शिक्षकों के लिए करके सीखने की कार्यशाला आयोजित

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में सरकारी शिक्षकों के लिए दो दिवसीय आनन्दम पाठ्यचर्या पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 200 शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा। एक्सपेरिमेंटल लर्निंग के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 10 Aug 2024 01:31 PM
share Share

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में सरकारी शिक्षकों के लिए आनन्दम पाठ्यचर्या पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 200 शिक्षकों का प्रशिक्षण होना है। इसके लिए एक्सीपेरिमेंटल लर्निंग के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। प्रभारी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राम सिंह चौहान ने सभी शिक्षकों को आनन्दम के उदेश्यों से अवगत कराते हुए कहा कि आनन्दम पाठ्यचर्या ना सिर्फ विद्यार्थियों बल्कि हमारे लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसके द्वारा हम रिश्तों की गहरी समझ, नये संबंध विकसित करने एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करने की क्षमता विकसित करते हैं, विज्ञान के इस युग में जिन मानवीय मूल्यों को हम भूलते जा रहें हैं। इस दौरान समन्वयक डॉ. विजय सिंह रावत भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें