फिजियोथेरेपी के शोधों पर होगा मंथन
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल आफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ साइंसेज के फिजियोथैरेपी विभाग ने एक दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में 400 से अधिक छात्र, शोधार्थी और डॉक्टर्स भाग...
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल आफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ साइंसेज के फिजियोथैरेपी विभाग ने दो दिवसीय सेमिनार बुधवार से शुरू हो गया। जिसमें फिजियोथैरेपी के शोध की कला और विज्ञान से जुड़े महत्वपूर्णं विषयों पर जानकारियों सांझा करेंगे। आईक्यूएसी सैल के सहयोग से आयोजित सेमीनार में 400 से अधिक छात्र-छात्राएं, पीएचडी शोधार्थी, फेकल्टी और डाक्टर भाग ले रहे हैं।क कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरु गोबिंद सिंह ट्राईसैटेनरी विश्वविद्यालय गुरुग्राम हरियाणा के फिजियोथैरेपी विभाग के प्रो. सिद्वार्थ सेन,विवि की सम कुलपति प्रो. कुमुद सकलानी, समन्वयक डा. आरपी सिंह, डीन, स्कूल आफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ साइंसेज प्रो. कीर्ति सिंह, विभागाध्यक्ष फिजियोथैरेपी डा. शारदा शर्मा और प्रो. नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलिति कर किया।
प्रो. सिद्वार्थ सेन ने फिजियोथैरेपी विषय में शोध का महत्व बताया। उन्होंने शोध के विभिन्न चरणों को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होनें बताया कि फिजियोथैरेपी शोध का दायरा काफी विस्तृत है क्योकि फिजियोथैरेपी का उपयोग हड्डी रोग, न्यूरो, हदय रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं अन्य रोगों के उपचार मे भी किया जाता है। उन्होने कहा कि फिजियोथैरेपी शोध सीधे तौर पर इजीनियरिंग से भी जुडी हुई है। उन्होनें कहा कि फिजियोथैरेपी मे इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण इजीनियर ही बनाते हैं।प्रो. सिद्वार्थ सेन ने कहा कि फिजियोथैरेपी अपने आप में सबसे भिन्न विशेषज्ञता विधा है। उन्होंने कहा कि फिजियोथैरेपी में शोध द्वारा कई प्रकार के रोगों का उपचार संभव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।