Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनTulaz International School hosts Model United Nations program Wins Best Delegation Trophy

साहिल वत्स ने जीती बेस्ट डेलीगेशन की ट्राफी

तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने मॉडल यूनाइटेड नेशंस कार्यक्रम में भाग लेकर बेस्ट डेलीगेशन ट्रॉफी जीती। अभिनेत्री आरुषि निशंक ने किया उद्घाटन, युवराज ओडेदरा ने वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइज़ेशन में स्पेशल मेंशन...

साहिल वत्स ने जीती बेस्ट डेलीगेशन की ट्राफी
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 6 Aug 2024 12:20 PM
share Share

तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल में तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल मॉडल यूनाइटेड नेशंस कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ। इस कार्यक्रम में स्कूल के साहित वत्स ने यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) में बेस्ट डेलीगेशन की ट्रॉफी जीती। समारोह का उद्घाटन अभिनेत्री व फ़िल्म निर्माता आरुषि निशंक ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद छात्र छात्राओं ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में युवराज ओडेदरा ने वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइज़ेशन (डब्ल्यूटीओ) में स्पेशल मेंशन प्राप्त किया, जबकि प्रेरिथ सेठी को उसी समिति में हाई कमेंडेशन मिली। आईपीएल मेगा ऑक्शन कमेटी में हाई कमेंडेशन ट्रॉफी कृष कुमार, आर्यन जैन और अनमोल तेतरवाल को प्रदान की गई। सिंधिया स्कूल ग्वालियर को डिस्टिंगग्विश डेलीगेशन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। द एशियन स्कूल देहरादून ने ओवरऑल बेस्ट डेलीगेशन ट्रॉफी जीती।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया था। इस दौरान महासचिव प्रशुक जैन,तुलाज़ ग्रुप के उपाध्यक्ष रौनक जैन,कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन,प्रधानाध्यापक रमन कौशल और कार्यक्रम संयोजक संदीप दत्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें