Training for RO and ARO on Transparent Municipal Elections निकाय चुनाव संपन्न करवाने के लिए अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsTraining for RO and ARO on Transparent Municipal Elections

निकाय चुनाव संपन्न करवाने के लिए अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

बुधवार को नगर निगम सभागार में आरओ और एआरओ को निकाय चुनाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में चुनाव प्रक्रिया, नामांकन पत्र वितरण, मतदान और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 25 Dec 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on
निकाय चुनाव संपन्न करवाने के लिए अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

नगर निगम सभागार में बुधवार को आरओ एआरओ को निकाय चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके। मुख्य विकास अधिकारी व उप जिलानिर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नामांकन पत्र वितरण से लेकर नाम निर्देशन पत्रों की जांच समीक्षा और प्रतीक चिन्ह आवंटन, मतदान तक की पूरी जिम्मेदारी को विस्तृत रूप में समझाया। अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया गया। मास्टर ट्रेनर निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह ने निर्वाचन की गाइडलाइन, नियमों, प्रोटोकॉल की विस्तार से जानकारी दी। मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी ने अधिकारियों को आईएफएमएस की जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को भली भांति समझ लें, यदि किसी की कोई शंका हो तो अपनी शंकाओं का समय रहते समाधान कर लें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी तैयारी समय से पूरी कर लें। इस दौरान अपर जिला अधिकारी जय भारत सिंह, केके मिश्रा, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।