Traffic Disruption in Dehradun Due to Vikram Vehicle Accident and New Signal Installation नालापानी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsTraffic Disruption in Dehradun Due to Vikram Vehicle Accident and New Signal Installation

नालापानी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू

देहरादून में सहारनपुर रोड पर विक्रम का टायर टूटने से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। हादसे में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं। वहीं, नालापानी चौक पर नया ट्रैफिक सिग्नल चालू हुआ, जिससे लोगों को समझने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 25 Aug 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
नालापानी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू

देहरादून। सहारनपुर रोड पर सोमवार दोपहर पटेलनगर में गुलाटी स्वीट शॉप के पास शहर से आईएसबीटी की तरफ जा रहे विक्रम का अगला टायर टूट गया। अचानक विक्रम आगे से नीचे गिरकर रुका तो उसमें सवार लोग भी सहम गए। उसमें सवार लोगों को मामूली चोट आई। हालांकि, इसके बाद काफी देर तक विक्रम बीच सड़क पर खड़ा रहा। इससे मौके पर जाम की स्थिति बन गई। करीब एक घंटे बाद विक्रम हटा तो स्थित सामान्य हुई। ------ नालापानी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू देहरादून। सहस्रधारा रोड पर सोमवार को पहला ट्रैफिक सिग्नल चौक शुरू हो गया। नालापानी चौक पर ट्रैफिक लाइटें लगाकर यहां ट्रैफिक सिग्नल से यातायात संचालन शुरू किया गया है।

सोमवार को अचानक चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल चले तो लोग समझ नहीं पाए। दिन में काफी समय पर लोग बिना सिग्नल देखे पहले की तरह गुजरते रहे। इससे कई बार कुछ लोगों के रुकने और कुछ के चलते रहने से परेशानी की स्थित आई। एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने कहा कि अभी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू हुआ है। यहां धीरे-धीरे कार्रवाई कर लोगों को इसके अनुसार चलने की आदत भी डलवाई जाएगी। -------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।