ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनपर्यटन नगरी मसूरी पर्यटकों से गुलजार

पर्यटन नगरी मसूरी पर्यटकों से गुलजार

मसूरी में सोमवार को पर्यटकों से गुलजार रही। माल रोड पर पर्यटकों सैर-सपाटा करते नजर आए। माल रोड पर वाहनों की आवाजाही होने से जाम की स्थिति रही। कई...

पर्यटन नगरी मसूरी पर्यटकों से गुलजार
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनTue, 22 Jun 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

मसूरी। संवादाता

मसूरी में सोमवार को पर्यटकों से गुलजार रही। माल रोड पर पर्यटकों सैर-सपाटा करते नजर आए। माल रोड पर वाहनों की आवाजाही होने से जाम की स्थिति रही। कई पर्यटक बिना मास्क घूमते हुए नजर आए, जिनका पुलिस ने चालान किया।

लालटिब्बा और सिस्टर बाजार में भी काफी पर्यटक नजर आए। होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को होटलों में 50 प्रतिशत तक की बुकिंग रही। नई गाइडलाइन के बाद पर्यटक बड़ी संख्या में मसूरी पहुंच रहे हैं। होटल विष्णु पैलेस के एमडी राम कुमार गोयल का कहना था कि वीकेंड से होटल पैक था। सोमवार को 50 फीसदी तक बुकिंग रही। वहीं एसएसआई मनोहर सिंह रावत ने बताया कि मसूरी में पर्यटक काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। किसी-किसी समय जाम की स्थिति पैदा हो रही है। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। बिना मास्क घूमने वाले और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें