ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनगैस पाइपलाइन कनेक्शन के नाम ठगी कर रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

गैस पाइपलाइन कनेक्शन के नाम ठगी कर रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

गैस पाइपलाइन मीटर कलेक्शन के नाम पर ठगी कर रहे तीन आरोपी वसंत विहार पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों से गैस पाइपलाइन कनेक्शन फर्जी बुक छपाने के...

गैस पाइपलाइन कनेक्शन के नाम ठगी कर रहे तीन आरोपी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनThu, 19 May 2022 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

देहरादून। कार्यालय संवाददाता

गैस पाइपलाइन मीटर कलेक्शन के नाम पर ठगी कर रहे तीन आरोपी वसंत विहार पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों से गैस पाइपलाइन कनेक्शन फर्जी बुक छपाने के साथ ही दिल्ली के संस्थान के फर्जी पहचान पत्र भी बिनवाए हुए थे। आरोपी हरिद्वार जिले के निवासी है।

बसंत विहार थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि मोहित अरोड़ा निवासी इंदिरा नगर वसंत विहार ने तहरीर दी। बताया कि तीन व्यक्तियों ने पड़ोसी साधना, कल्पना पुंडीर समेत अन्य लोगों से कंपनी के फर्जी कर्मचारी बनकर गैस पाइप लाइन के मीटर कनेक्शन के नाम पर 475- 475 की रुपये लिए और फर्जी रसीद  काट कर दी। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के बारे में साक्ष्य जुटाए गए। इसके बाद आरोपी जॉनी कुमार उर्फ सिक्का पुत्र बाबूराम निवासी लामकरण थाना भगवानपुर हरिद्वार और मोहन सिंह पुत्र जयपाल निवासी हरिद्वार और गुरनाम पुत्र मलखान निवासी मेहतपुर सती कला थाना बुग्गावाला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से फर्जी रसीद बुक और दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियरिंग राजनगर कंपनी के फर्जी आईडी कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। आरोपियों में मोहन पहले इसी कंपनी में नौकरी करता था। छह महीने पहले मोथरोवाला क्षेत्र में गड़बड़ी करने पर उसे निकाल दिया गया था। वहीं जॉनी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। आरोपी कुछ दिन बाद ही फिजिकल होना था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें