Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsThe Heritage School Hosts Inter-House Hindi Debate Competition Sagwan House Wins

हिन्दी वाद विवाद में सागवान सदन जीता

शुक्रवार को द हैरिटेज स्कूल में आयोजित अंर्तसदनीय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में सागवान सदन ने सर्वाधिक अंक हासिल कर जीत दर्ज की। सौम्या कुमारी और वंशित राज को सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुना गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 23 Aug 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

द हैरिटेज स्कूल में शुक्रवार को आयोजित अंर्तसदनीय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक हासिल कर सागवान सदन ने विजेता रहा। इस अवसर पर सौम्या कुमारी को पक्ष में एवं वंशित राज को विपक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में चुना गया। प्रतियोगिता का विषय नई शिक्षा नीति के अनुसार कक्षा दस से कक्षा बारह में हिन्दी अनिवार्य करना उचित है या नहीं था।प्रतियोगिता में द प्रेसीडेंसी स्कूल भानियावाला की हिन्दी शिक्षिका मोहिनी रतूडी एवं द हैरिटेज स्कूल की शिक्षिका सुशीला नेगी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रतियोगिता में शिवालिक, मंदाकिनी, मोनाल एवं सागवान सदन के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विजेता टीम को ट्राफी और सर्टिफिकेट प्रदान किये गये और इस दौरान सभी प्रतिभगियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें