The contestant was seen in an attractive look in the Miss Traditional sub-contest मिस उत्तराखंड : मिस ट्रेडिशनल का सब-कांटेस्ट जीतने के लिए दिखाया अंदाज, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsThe contestant was seen in an attractive look in the Miss Traditional sub-contest

मिस उत्तराखंड : मिस ट्रेडिशनल का सब-कांटेस्ट जीतने के लिए दिखाया अंदाज

सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से शुक्रवार को मिस ट्रेडिशनल और इंट्रोडक्शन सब-कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर ट्रेडिशनल ड्रेसेस में प्रतिभागी बेहद खूबसूरत दिखी। सभी ने ग्रैंड फिनाले से पहले अपना...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 11 March 2022 05:10 PM
share Share
Follow Us on
मिस उत्तराखंड : मिस ट्रेडिशनल का सब-कांटेस्ट जीतने के लिए दिखाया अंदाज

सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से शुक्रवार को मिस ट्रेडिशनल और इंट्रोडक्शन सब-कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर ट्रेडिशनल ड्रेसेस में प्रतिभागी बेहद खूबसूरत दिखी। सभी ने ग्रैंड फिनाले से पहले अपना इंट्रोडक्शन भी कुछ अलग अंदाज में दिया।

मिस उत्तराखंड-2021 के इस सब-टाइटल का आयोजन शुक्रवार को बसंत विहार में एक होटल में हुआ। प्रतिभागियों ने इंडियन ड्रेसेस पहनी। ट्रेडिशनल लुक में वे बेहद ही खास लग रही थी। निर्णायक की भूमिका रोटरी क्लब शिवालिक हिल्स के प्रेजिडेंट पुनीत टंडन, इंटरप्रेनियर और एडुकेशनिष्ट अजय कर्णवाल, डायरेक्टर रॉयल इन पैलेस मयंक ओबेरॉय, सौरभ शर्मा, डीआईडी सुपर मोम फेम जोया खान, मिस उत्तराखंड फर्स्ट रनरअप विशाखा बियाल, मिस उत्तराखंड थर्ड रनरअप अपूर्वा डोभाल उपस्थित रहे। निर्णायकों ने प्रतिभागियों से कई सवाल किए।

इस दौरान प्रतिभागियों ने भी निर्णायकों के सवालों का बखूबी जवाब दिया। आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया सभी प्रतिभागियों को सुंदरता के साथ फिट रहने के सभी टिप्स दिए जा रहे हैं। बताया कि प्रतिभागियों को अपने ट्रेडिशन से जोड़ने का ये बेहतर तरीका है। इस मौके पर मौके पर कोरियोग्राफर जेस पुष्कर सोनी और ग्रूमर-ट्रेनर मिस उत्तराखंड-2017 शिवांगी शर्मा, न्यू एरा फ़ोटो स्टूडियो के राज कौशिक ने विशेष सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।