ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनकेन्द्रीय मूल्यांकन केन्द्र में 10 जून से जांची जाएगी कापियां

केन्द्रीय मूल्यांकन केन्द्र में 10 जून से जांची जाएगी कापियां

गढ़वाल विवि के सत्र को नियमित करने को लेकर सरकार के फैसले पर कार्रवाई करते हुए विवि ने केन्द्रीय मूल्यांकन केन्द्र देहरादून में बना दिया है। परीक्षा परिणाम समय पर आने के लिए इस केन्द्र में 10 से 25...

केन्द्रीय मूल्यांकन केन्द्र में 10 जून से जांची जाएगी कापियां
Center,DehradunSat, 27 May 2017 08:33 PM
ऐप पर पढ़ें

गढ़वाल विवि के सत्र को नियमित करने को लेकर सरकार के फैसले पर कार्रवाई करते हुए विवि ने केन्द्रीय मूल्यांकन केन्द्र देहरादून में बना दिया है। परीक्षा परिणाम समय पर आने के लिए इस केन्द्र में 10 से 25 जून तक परीक्षा कापियां जांची जाएगी। इसके लिए शेड्यूल तय कर दिया है। पढ़ाई, परीक्षा और परिणाम को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के प्लान पर विवि ने कार्यवाही शुरू कर दी है। परीक्षा संपन्न होने के दूसरे दिन से परीक्षा कापियां जांचने शुरू हो जाएगी। इसके लिए विवि ने दून में केन्द्रीय मूल्यांकन केन्द्र बना दिया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डा केडी पुरोहित ने इसका सुर्कलर जारी करते हुए विवि के सभी कॉलेजों को सहयोग की अपील की है। साथ ही मूल्यांकन ड्यूटी में तैनात होने वाले शिक्षकों की सूची भी मांगी गई है। खासकर अंग्रेजी, हिंदी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, गणित, पर्यावरण विज्ञान, वाणिज्य आदि जैसे कुछ विषयों के ज्यादा परीक्षकों की जरूरत है। इसके लिए दूसरे विवि से भी परीक्षकों की सूची बनाई जाए। केन्द्रीय मूल्यांकन में निश्चित समय के भीतर कापी जांचने के बाद परीक्षा परिणाम जारी हो जाएगा। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा देवेन्द्र भसीन ने बताया कि विवि के सकुर्लर मिलते ही इस पर काम शुरू हो गया है। मूल्यांकन केन्द्र में खाने और रहने की व्यवस्था मूल्यांकन केन्द्र पर शिक्षकों के लिए खाने की व्यवस्था विवि करेगा। इसके अलावा दूसरे जिलों और राज्यों से आने वाले शिक्षकों के लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षक को कापी जांचने के लिए एक से पांच दिन तक का समय दिया जाएगा। पेपर सेटर्स मूल्यांकन में अनिवार्य शामिल होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें