बॉबी पंवार के लिए छोड़ी टिहरी सीट
टिहरी लोकसभा सीट पर निर्दलीय मैदान में उतरे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को उत्तराखंड समानता पार्टी ने भी अपना समर्थन दे दिया...
टिहरी लोकसभा सीट पर निर्दलीय मैदान में उतरे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को उत्तराखंड समानता पार्टी ने भी अपना समर्थन दे दिया है। इस सीट दावेदारी कर रहे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलबीर सिंह भंडारी अब हरिद्वार से नामांकन करेंगे।
उत्तराचंल प्रेस क्लब में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उत्तराखंड समानता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलवीर सिंह भंडारी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वो टिहरी लोकसभा के लिए दावेदारी कर रहे थे। लेकिन पार्टी ने निर्णय लिया कि वो इस सीट पर बॉबी पंवार को समर्थन करेगी। लिहाजा, उन्होंने टिहरी सीट को छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि बॉबी पंवार क्षेत्रीय शक्तियों की मदद से जीत का परचम लहराएंगे। बॉबी पंवार के प्रतिनिधि के रूप में सुशील कैंतुरा और सुरेश सिंह ने उत्तराखंड समानता पार्टी के अध्यक्ष वीके बहुगुणा से समर्थन पत्र प्राप्त किया। मौके पर विनोद नौटियाल, जेपी कुकरेती, अतुल चंद्र रमोला, विनोद धस्माना, आरपी जोशी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।