बोले---जिम्मेदार
समायोजित एलटी शिक्षकों को पूर्व सेवा का लाभ देने और तदर्थ शिक्षकों के लिए चयन वेतनमान स्वीकृति की मांग की जा रही है। शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, लेकिन कई मांगों को लेकर शिक्षक संघ...

-समायोजित एलटी शिक्षकों को पूर्व सेवा का लाभ देते हुए चयन और प्रोन्नत वेतनमान दिया जाए -तदर्थ शिक्षकों को सेवा जोड़ते हुए चयन वेतनमान स्वीकृति के स्पष्ट आदेश किए जाएं बोले जिम्मेदार शिक्षकों की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। कई समस्याओं का समाधान भी किया गया है। प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती का निर्णय सरकार ले चुकी है, उसके अनुसार ही कार्यवाही होगी। डॉ.मुकुल कुमार सती, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा शिक्षकों को विश्वास में लिए बगैर प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती नियमावली बनाई गई है। साथ ही अन्य मांगों को लेकर शिक्षक संघ चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेगा, क्योंकि सरकार शिक्षकों की मांगों को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है।
राम सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती परीक्षा शिक्षकों के हित में है। इससे वरिष्ठता के साथ योग्यता को भी मौका मिल रहा है। भर्ती समर्थक शिक्षक रचॉकडाउन हड़ताल में शामिल नहीं है। ऐसे सभी शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। कमलेश मिश्रा, भर्ती समर्थक शिक्षक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




