Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनTeachers are vocal against Child Commission Chairperson Dr Geeta Khanna

बाल आयोग अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना के खिलाफ शिक्षक मुखर, नाराजगी की क्या वजह?

इस मामले में शिक्षकों ने कार्रवाई की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से सोमवार से बुधवार तक आयोग की अध्यक्ष के खिलाफ विरोध के तौर पर काली फीती बांधकर काम करने का ऐलान किया गया है।

बाल आयोग अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना के खिलाफ शिक्षक मुखर, नाराजगी की क्या वजह?
देहरादून, हिन्दुस्तान Tue, 30 July 2024 04:55 AM
हमें फॉलो करें

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना के खिलाफ शिक्षकों का विरोध और तेज हो गया है। सोमवार को जिलेभर के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों ने बांह पर काली फीती बांधकर काम किया। आरोप है कि खन्ना ने सार्वजनिक कार्यक्रम में शिक्षकों पर अमर्यादित टिप्पणी की है।

इस मामले में शिक्षकों ने कार्रवाई की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से सोमवार से बुधवार तक आयोग की अध्यक्ष के खिलाफ विरोध के तौर पर काली फीती बांधकर काम करने का ऐलान किया गया है। इसी क्रम में पहले दिन दून, विकासनगर, ऋषिकेश, मसूरी सहित तमाम प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बांह पर काली फीती बांध कर स्कूल पहुंचे।

जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने कहा कि आयोग अध्यक्ष की अमर्यादित टिप्पणी से दून ही नहीं, बल्कि दूसरे जिलों के शिक्षकों में भी रोष है। बुधवार तक कार्रवाई ना हुई तो राज्यस्तर पर आंदोलन होगा।

अल्मोड़ा के कर्मचारी नेताओं का भी समर्थन
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत के अनुसार, शिक्षकों के इस विरोध-प्रदर्शन को अल्मोड़ा के प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी समर्थन दिया है। सोमवार को अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष किशोर जोशी और महामंत्री जगदीश भंडारी ने भी काली फीती बांधकर काम किया।

प्रशिक्षण में काली फीती बांधकर पहुंचे प्रिंसिपल
दून में अजीम प्रेम फाउंडेशन के सभागार में सोमवार को एफएनएल प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी काली फीती बांधकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस तरह से सार्वजनिक तौर पर शिक्षकों का अपमान किया जाना निंदनीय है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें