टैक्सी को रोटेशन में चलाने की मांग
ऋषिकेश के टैक्सी स्वामी सुबोध कुडियाल ने डीएम को पत्र लिखकर अपनी टैक्सी यूनियन के रोटेशन में शामिल होने की मांग की है। उन्होंने कोविड काल में हड़ताल में भाग नहीं लिया और संकट के समय लोगों को घर...

ऋषिकेश के टैक्सी स्वामी सुबोध कुडियाल ने डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। उन्होंने अपनी टैक्सी यूनियन के रोटेशन के चलवाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने बताया कि उनकी टैक्सी ऋषिकेश जीप, कमांडर, सूमो यूनियन के रोटेशन में चलती थी। कोविड काल में यूनियन ने हड़ताल की थी, लेकिन वह हड़ताल में शामिल नहीं हुए और संकट के समय जगह-जगह फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का काम किया, जिस पर यूनियन ने उनको रोटेशन से बाहर कर दिया था। इसके बाद उनकी टैक्सी खड़ी हो गई थी, लोन किश्त जमा नहीं करने पर फाइनेंस कंपनी ने टैक्सी जब्त कर दी थी। उन्होंने मांग की है कि उसी टैक्सी नंबर उनको नई टैक्सी रोटेशन में चलाने दी जाए। उन्होंने डीएम से जल्द ही समस्या का समाधान करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।