ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनलापरवाही:3000 हजार छात्रों के बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय व तृतीय वर्ष के रिजल्ट अटके,गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं छात्र

लापरवाही:3000 हजार छात्रों के बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय व तृतीय वर्ष के रिजल्ट अटके,गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं छात्र

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की लापरवाही का खामियाजा हजारों छात्रों को चुकाना पड़ सकता है। विवि ने अभी तक बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय व तृतीय वर्ष के परिणाम जारी नहीं किए हैं। दून...

लापरवाही:3000 हजार छात्रों के बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय व तृतीय वर्ष के रिजल्ट अटके,गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं छात्र
लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून। आयुष शर्माWed, 26 Sep 2018 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की लापरवाही का खामियाजा हजारों छात्रों को चुकाना पड़ सकता है। विवि ने अभी तक बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय व तृतीय वर्ष के परिणाम जारी नहीं किए हैं। दून में तीन हजार से अधिक छात्रों के रिजल्ट अटके हैं। जबकि अगले सत्र की आंतरिक परीक्षाएं सिर पर हैं। परिणाम जारी न होने से दाखिले नहीं ले पाए छात्र अगले सत्र की तैयारी से दूर हैं। गढ़वाल विवि से जुड़े कॉलेजों में बीए, बीएससी और बीकॉम दूसरे और तीसरे साल के परिणाम घोषित नहीं हो पाए हैं। 1500 की छात्र संख्या एसजीआरआर पीजी कॉलेज में आधी सीटें परिणाम जारी न हो पाने के कारण खाली पड़ी हैं। यही हाल डीएवी, डीबीएस और एमकेपी कॉलेज का भी है। दरअसल परिणाम जारी होने के बाद ही संबंधित कोर्स के छात्र को अगले सत्र के लिए दाखिले मिलेगा। लेकिन 2018-19 सत्र शुरू होने के तीन माह बाद भी अब तक परिणाम जारी नहीं हो पाए हैं। इससे छात्रों के बीच अपने भविष्य को लेकर भी चिंता बढ़ने लगी है। एकेडमिक कैलेंडर पर गौर करें तो अब अगले माह सेशनल परीक्षाओं का आयोजन होना है। दिसंबर में सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। लेकिन छात्रों को अभी तक दाखिला नहीं मिल पाने के कारण वे कक्षाओं में बैठने से भी महरूम हो रहे हैं। विवि की लेटलतीफी से छात्रों में रोष व्याप्त है।

डीएवी कॉलेज में रिजल्ट में गलतियों पर तालाबंदी
डीएवी पीजी कॉलेज में परीक्षा परिणामों में हुई गलतियों के विरोध में छात्रों ने ताला बंदी की। छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कॉलेज में तालाबंदी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हर पाठ्यक्रम के छात्रों में बड़े पैमानों पर त्रुटियां सामने आ रही हैं। इससे छात्रों में रोष है, इसके विरोध में छात्रसंघ पदाधिकारी गढ़वाल विश्वविद्यालय जाकर विरोध जताएंगे। जितेंद्र ने कहा कि जिन भी छात्रों के परिणामों में त्रुटियां हैं, ऐसे छात्र प्रार्थना पत्र के साथ अपनी समस्या बुधवार तक विभागों में दे सकते हैं। इस दौरान महासचिव शूरवीर सिंह, विवि प्रतिनिधि अंजली चमोली, उपाध्यक्ष सचिन त्रिवेदी, हिमांशु रावत, निखिल शर्मा, दयाल बिष्ट, हन्नी सिसोदिया आदि लोग मौजूद रहे।  
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें