Students from Mussoorie Public School Donate Ration Kits to Needy Peers मसूरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राशन किट भेंट की, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsStudents from Mussoorie Public School Donate Ration Kits to Needy Peers

मसूरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राशन किट भेंट की

मसूरी।  छावनी परिषद क्षेत्र लंढौर मलिंगार स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मसूरी पब्लिक स्कूल

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 28 Aug 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
मसूरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राशन किट भेंट की

छावनी परिषद क्षेत्र लंढौर मलिंगार स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मसूरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सामाजिक सरोकार की सराहनीय पहल प्रस्तुत करते हुए विद्यालय में पढ़ने वाले जरूरतमंद छात्र छात्राओं को राशन किट भेंट की। यह किट स्वयं एमपीएस के विद्यार्थियों द्वारा एकत्रित की गई थी। गुरुवार को मसूरी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंलिगार छावनी क्षेत्र का दौरा किया व छात्र छात्राओं से भेंट की।इस दौरान उन्होंने उनकी पढ़ाई व विद्यालय की गतिविधियों को देखा।एमपीएस के विद्यार्थियों ने वहां अध्ययनरत 15 बच्चों से सौहार्दपूर्ण बातचीत की और उनके अनुभव जाने। मसूरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सेवाभाव और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करते हैं।इस

दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदित साह, शिक्षक परविंद रावत, एमपीएस की कक्षा 6 की टियाना पकाला, उषा रेड्डी और अवलीन गौतम, कक्षा 7 के आयुष भट्ट, शिक्षक मिज़ान सिंह नेगी और आयुष अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।