जैकी फुटबाल में युवा स्पोर्टस क्लब, मसूरी ब्वाइज जीते
सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में 51वें ‘द सेंट जॉर्ज कॉलेज हेरिटेज कप (जैकी) फुटबॉल टूर्नामेंट के बारहवें दिन तीन मैच हुए। युवा स्पोर्ट्स क्लब ने आर्यन स्पोर्ट्स क्लब को 5-2 से हराया, वुडस्टॉक स्कूल को वॉक...
सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में खेली जा रही 51वां ‘द सेंट जॉर्ज कॉलेज हेरिटेज कप (जैकी) इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत आज बारहवें दिन कुल तीन मैच खेले गए। आज पहले मैच में युवा स्पोर्टस क्लब ने आर्यन स्पोर्टस क्लब को 5-2 से हराया। दूसरे मैच में वुडस्टॉक स्कूल को केन्द्रीय विद्यालय अपर कैम्प के खिलाफ वॉक ओवर मिला। तीसरे मैच में मेनोराइट ने मसूरी ब्वायज स्पोर्टस क्लब को 2-0 से हराया। टूर्नामेंट में पुष्कर गुंसाई, देवाशीष कश्यप, अनीश क्षेत्री, मिलन क्षेत्री, अभिरूचि गुरुंग रोहन चमोली, रिचर्ड जोसेफ व सुशांत आले ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस व स्पोर्टस डिपार्टमेंट के सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।