ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनकोरोनो से पहले पहले पत्नी की गई जान फिर एसआई की हुई मौत

कोरोनो से पहले पहले पत्नी की गई जान फिर एसआई की हुई मौत

कालसी थाने में तैनात उपनिरीक्षक (विशेष श्रेणी) और उनकी पत्नी की कोरोना से मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस अफसरों ने एसआई को श्रद्धांजलि दी। जानकारी के अनुसार कालसी थाने में तैनात...

कोरोनो से पहले पहले पत्नी की गई जान फिर एसआई की हुई मौत
Himanshu Kumar Lallहिन्दुस्तान टीम, देहरादूनTue, 27 Apr 2021 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

कालसी थाने में तैनात उपनिरीक्षक (विशेष श्रेणी) और उनकी पत्नी की कोरोना से मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस अफसरों ने एसआई को श्रद्धांजलि दी। जानकारी के अनुसार कालसी थाने में तैनात उपनिरीक्षक (विशेष श्रेणी) धीरज सिंह पुत्र स्व. गेंदा सिंह की पचपन वर्षीय पत्नी द्रोपदी देवी की कोरोना से ग्रसित होने के कारण 22 अप्रैल को रिस्पना पुल स्थित निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। इसके चलते धीरज सिंह अवकाश पर थे। अवकाश के दौरान धीरज सिंह की भी तबीयत बिगड़ गई।
 
26 अप्रैल को धीरज सिंह को तबीयत बिगड़ने पर दून अस्पताल लाया गया जहां देर रात को उनकी मौत हो गई। धीरज सिंह की कोरोना जांच कराई गई जो पॉजिटिव आई। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोरोना की गाइडलाइंस के अनुसार धीरज सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित शोक सभा में एसएसपी डा. रावत, एसपी सिटी सरिता डोबाल, एसपी क्राइम प्रकाशचंद्र आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें