श्रीराम सेना ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
श्रीराम सेना ने बंग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अधोईवाला से घंटाघर तक जुलूस निकाला और सरकार से इन घटनाओं का संज्ञान लेने की मांग की। प्रदर्शन में...
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 10 Aug 2024 01:31 PM
Share
श्रीराम सेना की ओर से बंग्लादेश में हिंदू पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अधोईवाला से घंटाघर तक जुलूस निकाला और बंग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि बंग्लादेश में हिंदू मंदिरों का तोड़ा जा रहा है और हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से इन घटनाओं का संज्ञान लेने की मांग की है। इस मौके पर अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा, उपाध्यक्ष अमर कुमार, अनिल बेलवाल, त्रिलोक सैनी, शूरवीर रावत, अमरजीत, अनुज शाह, मयंक नौटियाल, नमन मेहरा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।