ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूननाट्य कार्यशाला में शिप्रा और अनूप ने सिखाए रंगमंच के गुर

नाट्य कार्यशाला में शिप्रा और अनूप ने सिखाए रंगमंच के गुर

संवाद आर्ट्स ग्रुप द्वारा आईटीएम में हुई कार्यशाला में दिल्ली कथक केन्द्र से आई कथक नृत्यांगना शिप्रा जोशी ने युवा प्रतिभागियों को रंगमंच पर प्रयोग किए जाने वाले भाव भंगिमा की महत्ता बताई। वहीं...

नाट्य कार्यशाला में शिप्रा और अनूप ने सिखाए रंगमंच के गुर
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनMon, 16 Sep 2019 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

संवाद आर्ट्स ग्रुप द्वारा आईटीएम में हुई कार्यशाला में दिल्ली कथक केन्द्र से आई कथक नृत्यांगना शिप्रा जोशी ने युवा प्रतिभागियों को रंगमंच पर प्रयोग किए जाने वाले भाव भंगिमा की महत्ता बताई।

वहीं रंगकर्मी अनूप गुसांई के निर्देशन में संस्कृति विभाग के सहयोग से चल ही कार्यशाला में युवा प्रतिभागियों को अभिनय की बारिकियां बताई जा रही है। नई दिल्ली के कथक केन्द्र रेपेट्री की जानी मानी कथक नृत्यांगना व दूरदर्शन कलाकार शिप्रा जोशी ने विजिटिंग फैकल्टी के रूप में युवाओं को भाव मुद्राएं, अभिनय, सुरताल के बारे में बताया।

राजपुर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में चल रही तीस दिन की नाट्य कार्यशाला में रंगकर्मी अनूप गुसांई युवा प्रतिभागियों को विक्टोरिया क्रॉस विजेता दरबान सिंह नेगी के जीवन पर आधारित नाटक के लिए तैयार कर रहे हैं। ये नाटक 26 सितम्बर को नगर निगम सभागार में प्रस्तावित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें