समाजसेवा की समस्याओं के बताए समाधान
देहरादून में फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने प्रोग्रेसिव यूनिवर्स ऑफ एनएलपी के सहयोग से समाजसेवियों के लिए सेमिनार आयोजित किया। इसमें डॉ. पवन शर्मा ने समाजसेवा में उत्कृष्टता के लिए महत्वपूर्ण तरीके और...

देहरादून। सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से प्रोग्रेसिव यूनिवर्स ऑफ एनएलपी के सहयोग से देशभर के समाजसेवकों के लिए एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा ने आधुनिक परिवेश में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कई महत्तवपूर्ण और प्रभावी तरीके बताए। वहीं समाजसेवा से जुड़ी समस्याएं और उनके समाधान के लिए उपाय भी बताए। युवा समाजसेवियों को कई तरह से और कई नवाचार सुझाव कर उनका उत्साहवर्धन और प्रेरित भी किया। इस दौरान भूमिका भट्ट शर्मा, विभा भट्ट, राहुल भाटिया, सुनिष्ठा सिंह, कुलदीप भारद्वाज और पूनम नौडियाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।