ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनछात्राओं को आपदा से निपटने पर जागरूक किया

छात्राओं को आपदा से निपटने पर जागरूक किया

जीजीआईसी राजपुर रोड में छात्राओं को आपदा से निपटने के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही खुद के बचाव और दूसरों की मदद के बारे में प्रशिक्षण दिया। एसडीआरएफ की ओर से बुधवार को स्कूल में प्रशिक्षण...

छात्राओं को आपदा से निपटने पर जागरूक किया
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनWed, 10 Jul 2019 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जीजीआईसी राजपुर रोड में छात्राओं को आपदा से निपटने के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही खुद के बचाव और दूसरों की मदद के बारे में प्रशिक्षण दिया।

एसडीआरएफ की ओर से बुधवार को स्कूल में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसडीआरएफ की टीम ने छात्राओं को आपदा से बचाव के बारे में जानकारी दी। एसआई प्रमोद रावत ने साथ ही छात्राओं को अन्य लोगों के बचाव कार्य कैसे करें के बारे में प्रशिक्षित किया गया। कहा कि खुद और दूसरे को बचाने के लिए सभी को प्रशिक्षित होना चाहिए। स्कूल की प्रधानाचार्या प्रेमलता बौड़ाई ने कहा कि उत्तराखंड आपदा ग्रस्त राज्य हैं इसलिए आपदा आने पर सुरक्षा के बारे में इस तरह का प्रशिक्षण जरूरी है। प्रशिक्षण में एनसीसी,एनएसएस के अलावा सभी छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान मीनाक्षी रावत, रितु मालिक, कविता सिंह, कॉन्टेबल वीरेन्द्र काला, मनीष उनियाल, संदीप सिंह, जयकृत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें