ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनरोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का धरना समाप्त

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का धरना समाप्त

मांगों को लेकर धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मंगलवार को धरना समाप्त कर दिया...

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का धरना समाप्त
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनTue, 14 Jan 2020 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

मांगों को लेकर धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मंगलवार को धरना समाप्त कर दिया है। निगम अधिकारियों की ओर से पन्द्रह दिन के भीतर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया है।

गांधी रोड स्थित मंडलीय प्रबंधक संचालन कार्यालय में तीन माह से वेतन न मिलने और अन्य मांगों को लेकर संयुक्त परिषद कर्मचारी पिछले नौ दिनों से धरने पर बैठे थे। मंगलवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार धीरेन्द्र पंवार मंडलीय कार्यालय समस्या सुनने पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने मौके से अधिकारियों को फोन मिलाया और समस्या सुनने को कहा। कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल निगम मुख्यालय जीएम दीपक जैन से मिलने पहुंचा। जिसके बाद कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया कि वह फरवरी में दो माह का वेतन भुगतान करेंगे और अन्य मांगों पर भी कार्रवाई की जायेगी। क्षेत्रीय अध्यक्ष मेजपाल सिंह का कहना है कि कर्मचारियों की ओर से वेतन समेत अन्य मांगों पर कार्रवाई को लेकर पन्द्रह दिन का समय दिया गया है। कार्रवाई ने होने पर प्रदेश में रोडवेज बसों के पहिये जाम कर दिये जायेंगे। रोडवेज जीएम दीपक जैन का कहना है कि सभी मांगों पर कार्रवाई की जायेगी। उनका कहना है आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने धरना समाप्त कर दिया है।

ये है मांगे

- तीन माह से नहीं मिला वेतन

- वाहय श्रोत कार्मिक, चालक, परिचालक के रिक्त पद भरे जाये।

- अन्य विभाग की तरह निगम में भी मृतक आश्रित को नियुक्ति दी जाये।

- विशेष श्रेणी परिचालक संदीप कुमार पर फर्जी पार्किंग, रूट पर शिकायत के मामले हैं, जल्द कार्रवाई की जाये।

- बस में चालक, परिचालक के लिये विश्रमा की सुविधा दी जाये।

- गढ़वाल श्रीनगर डीपो में 30 अतिरिक्त बस बढ़ायी जाये।

- कर्मचारियों को एमएसीपी का लाभ दिया जाये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें