दून में जुटेंगे देश के टॉप स्नूकर खिलाड़ी
देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन और दिल्ली बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन 11 सितंबर से आरकेजी 10-रेड स्नूकर चैंपियनशिप आयोजित कर रहे हैं। प्रतियोगिता देहरादून से शुरू होकर दिल्ली, बेंगलुरू,...
देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन और दिल्ली बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन की ओर से 11 सितंबर से आरकेजी 10-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता देश के छह शहरों में होगी। देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन के सचिव पंकज कुकरेजा ने बताया कि इसकी शुरुआत देहरादून से होनी है। यहां 11 सितंबर से दून बिलियर्ड्स एंड स्नूकर अकादमी पंडितवाड़ी में प्रतियोगिता के लिए देशभर के खिलाड़ी जुटेंगे। उन्होंने बताया कि देहरादून के बाद दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, अहमदाबाद और जोधपुर में मैच होंगे। कुकरेजा ने बताया कि रविंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यह प्रतियोगिता कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।