ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनउत्तराखंड की नदियों-झीलों को मिलेगा नया जीवन

उत्तराखंड की नदियों-झीलों को मिलेगा नया जीवन

सरकार ने राज्य की नदियों और झीलों के पुनर्जीवन की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग दे दी। सिंचाई विभाग कुमाऊं मंडल में कोसी नदी, भीमताल, नौकुचियाताल, थारकोट और नैनी झील के संरक्षण पर काम करेगा। गढ़वाल मंडल...

उत्तराखंड की नदियों-झीलों को मिलेगा नया जीवन
Center,DehradunMon, 29 May 2017 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने राज्य की नदियों और झीलों के पुनर्जीवन की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग दे दी। सिंचाई विभाग कुमाऊं मंडल में कोसी नदी, भीमताल, नौकुचियाताल, थारकोट और नैनी झील के संरक्षण पर काम करेगा। गढ़वाल मंडल में रिस्पना, बिंदाल पर फोकस किया जाएगा। सोमवार को सिंचाई और लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि कोसी के पुनर्जीवन के लिए तीन साल की योजना बनाई गई है। इसमें 53 लाख रुपये खर्च होंगे। इसी प्रकार अन्य नदी और झीलों के लिए भी योजनाएं बनाईं जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने देहरादून की रिस्पना और बिंदाल नदी के पुनर्जीवन के लिए ठोस योजना बनाने कहा। पिथौरागढ़ में प्रस्तावित थारकोट झील को जल संरक्षण के साथ ही जलापूर्ति के लिए उपयोग करने के निर्देश भी दिए। पौड़ी में खैरासैंण रिजर्वायर के लिए शीघ्र अध्ययन कर रिपोर्ट बनाने को कहा। गंगा के जल का गौमुख से हरिद्वार तक विभिन्न स्थलों पर प्रयोगशाला परीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही लघु सिंचाई और जलागम की सभी परियोजनाओं में पारदर्शिता के लिए नियमित जांच और जियो टैगिंग के निर्देश भी दिए। जलागम विभाग को किसानों के लिए चारा विकास योजना को बढावा देने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि केंद्र सहायतित 61 परियोजनाओं में 380 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से मांगे जाने हैं। गंगा मैनेजमेंट बोर्ड के गठन का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को दे दिया गया है। सिंचाई विभाग संभालेगा नैनी झील नैनी झील की देखरेख काम लोनिवि से हटा लिया गया है। अब से सिंचाई विभाग इस झील का रखरखाव करेगा। मुख्यमंत्री ने इसके निर्देश दे दिए। सिंचाई विभाग झील के रखरखाव के साथ पुनर्जीवन और पानी जमा रखने की क्षमता बढ़ाने के लिए काम करेगा। हालिया कुछ वर्षों से झील का पानी लगातार घट रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें