सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट रवींद्र प्रसाद जुयाल हिमालय क्रांति पार्टी में शामिल हुए
पौड़ी के सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट रवींद्र प्रसाद जुयाल, जो राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हैं, हिमालय क्रांति पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचकर...

पौड़ी। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, रैबासी कल्याण संस्था के संस्थापक निदेशक व कोट ब्लॉक के ग्राम बालमणा निवासी सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट रवींद्र प्रसाद जुयाल हिमालय क्रांति पार्टी मे शामिल हो गए है। उन्होंने अपने समर्थकों सहित पार्टी के जिला कार्यालय पहुंच कर पार्टी के केंद्रीय और प्रांतीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। कहा कि मैं अपनी पूरी क्षमता, अनुभव और समय को जनसेवा संगठन विस्तार और नीति-निर्माण में समर्पित करूंगा। इससे पूर्व जिला कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह बिष्ट ने उनका व उनके समर्थकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




