आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर में बच्चे उत्साह के साथ सीख रहे हैं अक्षर ज्ञान
साधुराम इंटर कॉलेज में आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर में रेस्क्यू किए गए बच्चे अब ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल से भिक्षावृति उन्मूलन अभियान के तहत बच्चों को यहां लाया गया है।...

साधुराम इंटर कॉलेज में आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर में शहर की सड़कों से रेस्क्यू किए गए बच्चे अब आखर ज्ञान लेने लगे हैं। उन्हें आधुनिक शिक्षा प्रणालि से जोड़ने का काम किया जा रहा है। जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर दून में भिक्षावृति उन्मूलन अभियान के तहत सड़क पर भीख मांग रहे बच्चों को रेस्क्यू कर इस सेंटर में लाया जा रहा है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए माइक्रो प्लान बनाकर संबंधित विभाग अपना योगदान दे रहे हैं। यहां अभी आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर का काम चल रहा है। कुछ कमरे तैयार हुए हैं, यहां रेस्क्यू किए गए बच्चों ने पढ़ाई भी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी के मुताबिक शेल्टर में बच्चों को आधुनिक सुविधा के बीच एक माहौल दिया जाना है। इस पर काम चल रहा है। जो बच्चे हैं उनके लिए व्यवस्था बना दी गई है। वह खुद शेल्टर के हर दिन भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।