Rescue Operation Successfully Saves Stranded Trekkers in Vasudhara Track भारी बारिश, बर्फबारी व अंधेरे के बीच वसुधारा ट्रैक पर फंसे तीन यात्रियों का एसडीआरएफ व पुलिस ने किया रेस्क्यू, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsRescue Operation Successfully Saves Stranded Trekkers in Vasudhara Track

भारी बारिश, बर्फबारी व अंधेरे के बीच वसुधारा ट्रैक पर फंसे तीन यात्रियों का एसडीआरएफ व पुलिस ने किया रेस्क्यू

गोपेश्वर में वसुधारा ट्रैक में फंसे तीन ट्रैकर्स को एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। भारी बारिश और खराब मौसम के बीच, टीम ने कठिन परिस्थितियों में खोज अभियान चलाया और अंततः तीनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 7 Oct 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
भारी बारिश, बर्फबारी व अंधेरे के बीच वसुधारा ट्रैक पर फंसे तीन यात्रियों का एसडीआरएफ व पुलिस ने किया रेस्क्यू

गोपेश्वर। बदरीनाथ के वसुधारा ट्रैक में फंसे ट्रैकर्स दल के तीन सदस्यों को एस डी आर एफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू चला कर सकुशल निकाला है। थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया सोमवार की देर सांय जब अंधेरा होने लगा तब कोतवाली बद्रीनाथ को सूचना मिली कि तीन यात्री वसुधारा ट्रैक से लौटते समय भारी बारिश व खराब मौसम के कारण बीच रास्ते में कहीं फंस गए हैं। इस सूचना के मिलते ही पुलिस सब इंस्पेक्टर विजय प्रकाश के निर्देशन में थाना बद्रीनाथ पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने लगातार हो रही तेज बारिश व अंधेरे के बीच रेस्क्यू टीम ने विपरीत परिस्थितियों में वसुधारा ट्रैक पर सर्च अभियान चलाया।

काफी देर तक चले सर्च अभियान के बाद, जब हर दिशा में सिर्फ बारिश की आवाज़ और अंधकार था। तभी टीम को माणा गांव से लगभग 2 किमी दूर एक बड़ी चट्टान के नीचे तीनों यात्री दिखें, जो भीगकर ठंड से कांप रहे थे। टीम ने तत्काल उन्हें गर्म पानी, रेनकोट उपलब्ध कराए। जिसके बाद तीनों यात्रियों को सुरक्षित बद्रीनाथ वापस लाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।