नए साल पर वन्यजीव सुरक्षा को लेकर रेड अलर्ट
नए साल पर वन्यजीवों की सुरक्षा पर उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। कार्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व समेत अन्य संरक्षित क्षेत्रों में सुरक्षा...

नए साल पर वन्यजीवों की सुरक्षा पर उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। कार्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व समेत अन्य संरक्षित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डा. पराग मुधकर धकाते की ओर से हाई अलर्ट जारी कर दिया है। उ उन्होनें यूपी व अन्य राज्यों की सीमा से जुड़े वन क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नए साल में होने वाली पार्टियों के लिए भी सभी को सतर्क रहने को कहा गया है। नए साल पर तस्करी की संभावना के चलते भी सभी को अलर्ट किया गया है। फील्ड कर्मियों को अपरिहार्य स्थिति में ही छुट्टियां दी जाएंगी। वन विश्राम भवनों के अलावा जंगलों से लगे होटल-रिजॉर्ट पर खास नजर रहेगी। शिकारियों व तस्करों के सक्रिय होने की आशंका के मद्देनजर उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से जानकारियां साझा की जा रही हैं। मुखबिर तंत्र पर भी खास फोकस किया गया है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, वन बैरियरों, बाजारों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखने एवं औचक निरीक्षण के लिए कहा गया है। वहीं पुलिस, आईटीबीपी आदि से मदद लेने को कहा गया है।
