ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनलापरवाही बरतने वाली कंपनियों से वसूली हो : राजकुमार

लापरवाही बरतने वाली कंपनियों से वसूली हो : राजकुमार

राजपुर रोड से पूर्व विधायक राजकुमार ने स्मार्ट सिटी अधूरे निर्माण कार्यों के चलते हो रही समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा। आमजन को राहत...

लापरवाही बरतने वाली कंपनियों से वसूली हो : राजकुमार
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनWed, 21 Sep 2022 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राजपुर रोड से पूर्व विधायक राजकुमार ने स्मार्ट सिटी अधूरे निर्माण कार्यों के चलते हो रही समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा। आमजन को राहत दिलाने की मांग उठाई।

पूर्व विधायक राजकुमार ने ज्ञापन में कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्य में अनियमितता के कारण जनता परेशान है। करोड़ों का बजट खर्च करने के बाद भी धरातल पर लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। बरसात में खुदाई और पानी की लीकेज से मुश्किल आ रही है। जलभराव हो रहा है। पलटन बाजार के व्यापारी परेशान हैं। दुकानों में सामान खराब हो रहा है। कीचड़ के कारण राहगीर परेशान हैं। हादसों का खतरा बना हुआ है। बार-बार अधिकारी बदलते के कारण भी हालात बिगड़े। लापरवाही बरतने वाली कंपनियों से वसूली की जाए। काम पूरे कराए जाएं, ताकि लोगों को दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि अगर मांगों पर संज्ञान नहीं लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें